उपलब्धि : एमिटी यूनिवर्सिटी में डिफेंस टेक्नोलॉजी की होगी पढ़ाई, डीआरडीओ से हुआ करार

नोएडा | 3 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | एमटेक प्रोग्राम इन डिफेंस टेक्नोलॉजी का शुभारंभ



Noida : पिछले दो दशक से अधिक समय से एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) सदैव छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा देने में अग्रणी रहा है। इसी क्रम में एमिटी विश्वविद्यालय ने नए आयाम स्थापित करते हुए अपने अद्वितीय पाठयक्रम 'एमटेक प्रोग्राम इन डिफेंस टेक्नोलॉजी' का शुभारंभ किया है। देश में यह प्रोग्राम पहली बार एमिटी यूनिवर्सिटी में शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ संयुक्त रूप से आरंभ किया है। ताकि रक्षा क्षेत्र में आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। यह पाठयक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त है। 

इस शुभारंभ कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआडीओ) के महानिदेशक ( टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ) डॉक्टर एचबी श्रीवास्तव, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, उत्तर प्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान, हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डा एचबी श्रीवास्तव ने वेबिनार में संबोधित करते हुए कहा, इस एम टेक इन डिफेंस टेक्नोलॉजी कार्यक्रम का उददेश्य देश के लिए संपदा का निर्माण करना है। सभी धनी देशों में समृद्ध रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र है और भारत सरकार ने सन 2025 तक 5 बिलियन डॉलर के रक्षा उपकरण बनाने का लक्ष्य रखा है। 

अपार संभावनाएं हैं
उन्होंने आगे कहा, इसे प्राप्त करने के लिए हमें पहले दिन से दक्ष और उत्पादक लोगों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे इंक्युबेशन अवधि कम हो जायेगी। भारत को रक्षा अनुसंधान के लिए अपने पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने की आवश्यकता है और इस प्रकार स्टार्टअप को निधि देने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की गई है। इस पाठयक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने के उपरांत छात्र अपना स्वंय का अनुसंधान और विकास स्टार्टअप बना सकते हैं। ताकि हमारा लक्ष्य, अगला युद्ध अपने ही बनाये हुए भारतीय तकनीकी के हथियारों से लडने़ का पूर्ण हो सके।

50 फीसदी छात्रवृति मिलेगी
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए सरकारी एजेंसियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक अद्वितीय कार्यक्रम है। जिससे छात्रों में आर्थिक क्षमता और नवाचार की क्षमता विकसित होगी। डा चौहान ने घोषणा की एमिटी विश्वविद्यालय के सभी कैंपस के छात्र जो एम टेक डिफेंस टेक्नोलॉजी में प्रवेश लेगे उन्हे 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी जिससे छात्रों को उद्यमी बनने और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने का प्रोत्साहन प्राप्त हो।

एक्सपर्ट की जरूरत होगी
उन्होंने आगे कहा, भारत मिसाइल, लड़ाकू विमान, ड्रोन, नौसेना प्रणाली, लड़ाकू वाहन, रडार, सोनार, उच्च उर्जा सामग्री और निर्देशित उर्जा प्रणाली आदि सहित रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। शोध और विकास के अलावा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो अलग अलग कॉरिडोर की घोषणा के साथ रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण को नया प्रोत्साहन मिल रहा है। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां रक्षा क्षेत्र में अपने अनुसंधान एवं विकास और निर्माण उद्योग स्थापित कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री के मिशन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ी संख्या में इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों के अत्यधिक कुशल और प्रतिभाशाली समूह की आवश्यकता होगी।

इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कोर्स
इस पाठयक्रम को स्नातकोत्तर करने के लिए डिजाइन किया गया है जिससे छात्रों में आवश्यक सैद्धांतिक ज्ञान, रक्षा तकनीकी में अभ्यास कौशल एवं योग्यता विकास होगा जिससे वे अनुसंधान, डिजाइन, और विकास, उत्पादन, जीवन च्रक उपकरण जीविका का कार्य सहित उद्यमिता (स्टार्ट अप डिफेंस), रक्षा क्षेत्र में सलाहकार और परामर्शदाता की भूमिका का निर्वहन कर सकते है। इसके अतिरिक्त विस्तारित पेशकश को विशेष तकनीकी और इंजिनियरिंग नेतृत्व कौशल के साथ प्रतिभा की बाजार मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इन क्षेत्रों में मिलेगी विशेषज्ञता
यह पाठयक्रम विशेषज्ञता के छह विषयों जैसे लड़ाकू वाहन, इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी, संचार प्रणाली और सेंसर, उच्च उर्जा प्रौद्योगिकी सामग्री, नौसेना प्रौद्योगिकी एवं निर्देशित उर्जा प्रौद्योगिकी के एकल विशेषज्ञता के विकल्प के साथ केंद्रित होगा। यह पाठयक्रम डीआरडीओ प्रयोगशालाओं, रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों और निजी उद्योगों में लघु और बड़े परियोजनाओं के लिए अवसर प्रदान करेगा। जो रक्षा तकनीकी व्यवसायिकों को रोजगार के लिए तैयार करेगा।

इन छात्रों के लिए उपयोगी है
एमटेक प्रोग्राम इन डिफेंस टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डा डब्लू सेल्वामूर्ती के अनुसार ‘‘यह पाठयक्रम उन छात्रों के लिए है जिन्होनें इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी डोमेन में बीटेक सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है। भविष्य के लिए अगले पाठयक्रम की तलाश कर रहे है, वे छात्र ये स्नातकोत्तर पाठयक्रम चुनें जो उनके कैरियर पथ को आकार देगा। इस पाठयक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला सहित एमिटी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डीन और निदेशक उपस्थित थे।

अन्य खबरें