Noida Breaking : ड्राई फ्रूट्स फ्रॉड मामले में मास्टरमाइंड सहित अन्य के खिलाफ दिल्ली ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया केस

नोएडा | 3 साल पहले | Ghanshyam Mishra

Tricity Today | मोहित गोयल



Noida : दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दो अरब रुपये से अधिक के ड्राई फ्रूट्स फ्रॉड मामले में मास्टरमाइंड मोहित गोयल और सुमित यादव सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले इन आरोपियों ने दिल्ली के एक व्यक्ति से करीब चार करोड़ रुपये का फ्रॉड किया था। पीड़ित की शिकायत ने बाद नोएडा पुलिस ने मोहित गोयल सहित कई अन्य आरोपियों को जनवरी में गिरफ्तार कर लिया था जो अभी जेल में हैं।

नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया  कि इस मामले में 9 जुलाई को ईओडब्ल्यू दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज की गई है और हम लोग दिल्ली पुलिस के संपर्क कर जानकारी जुटा रहे हैं। मामले में शामिल अन्य आरोपियों पर भी जल्द ही कार्यवाई की जाएगी। इस मामले से जुड़े कई आरोपी अभी भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह था मामला
ड्राई फ्रूट्स खरीदने और बेचने के नाम पर मोहित गोयल ने कई फर्जी कंपनी खोली थी। मोहित ने यह फर्जी कंपनी नोएडा के सेक्टर-62, 63, गुरुग्राम और बरेली सहित अन्य शहरों में खोली थी। व्यापार में उलझाकर मोहित ने ड्राई फ्रूट्स खरीदने और बेचने के नाम पर सैकड़ों लोगों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। शिकायत के बाद जनवरी माह में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने मास्टरमाइंड मोहित गोयल, सुमिता नेगी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 
अब दिल्ली ईओडब्ल्यू ने मयूर विहार दिल्ली निवासी राकेश कुमार सिंह की शिकायत पर मोहित गोयल, मनोज कादयान, अंजलि कादयान, कश्मीर सिंह कादयान, नीरज ठक्कर, रूपेश कुमार, सुमित यादव, सोनेलाल समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन आरोपियों के खिलाफ कई शहरों में पहले से ही केस दर्ज है। ठगी का शिकार हुए लोगों को अभी तक पूरा पैसा भी वापस नहीं मिला है।

अन्य खबरें