Noida News : नोएडा में चोरी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने डिलीवरी का काम करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाया है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बीती रात कई थानों में डिलीवरी बॉय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके स्कूटी से बैटरी चोरी हो रही है। यह मामले नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार सामने आ रहे है। इन मामलों में एक सामान्य चीज है कि जैसे ही कोई डिलीवरी बॉय अपनी स्कूटी छोड़ कर पार्सल देने जाते है वैसे ही चोर धावा बोल देते है। इन बढ़ते मामलों को लेकर कई रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है। यह चोरियों इन डिलीवरी बॉय के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन चुकी है और अपनी स्कूटी को बाहर छोड़ने में भी वह दो बार सोच रहे है। पुलिस द्वारा इन मामलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर यह लोग आस लगाएं बैठे है।
सेक्टर- 63 में ऐसे हुई चोरियां
थाना सेक्टर- 63 के में बीती रात को अभिमन्यु कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह छिजारसी कॉलोनी में डिलीवरी देने गए थे, तभी अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। वहीं, राहुल बाबू के साथ भी छिजारसी कॉलोनी में घटना घटी। एक और मामले में विशाल नामक युवक के साथ भी चोरों ने उसी तरीके से घटना को अंजाम दिया।
सेक्टर -142 और नॉलेज पार्क में भी बनाया निशाना
थाना सेक्टर-142 में भी बीती रात को आनंद प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-142 में डिलीवरी देने गए थे। अपनी स्कूटी उन्होंने सोसायटी के बाहर खड़ी कर दी। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। साथ ही थाना नॉलेज पार्क में नवीन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली। उनके साथ भी उसी तरह चोरी की गयी जैसे अन्य क्षेत्रों में हुई है।
थाना फेस- 2 में भी सामने आया मामला
थाना फेस- 2 में भी बीती रात को अतुल कुमार नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित अपनी स्कूटी से डिलीवरी देने गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। इसी बीच चोरों ने उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अर्जुन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी भी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली गयी।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वह इन चोरों की तलाश में जुटी है। इन मामलों में जल्द कार्रवाई होगी और उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।