Noida Traffic Alert : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भूल से भी ना करें इन रास्तों का इस्तेमाल

नोएडा | 2 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Symbolic Photo



Noida News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नोएडा के कई मंदिरों में बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। इस्कॉन मंदिर सेक्टर-33 और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19 में मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए 26 अगस्त 2024 को विशेष यातायात डायवर्जन लागू किए जाएंगे। 

एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा 
एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा और गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर जाना है, वह होशियारपुर तिराहा होते हुए सिटी सेंटर या गिझौड़ चौक से होकर समरविला तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। इस्कॉन मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन एडोब बिल्डिंग के समीप पार्किंग में खड़ा कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी वाहनों को सैक्टर 33-34 तिराहा से होकर शिल्प हॉट पार्किंग में वाहन पार्क करना होगा और फिर पैदल मंदिर पहुंचना होगा।

ये रास्ते भी होंगे प्रभावित 
इन इलाकों में जाने वाले वाहन सेक्टर-31/25 चौराहा से स्पाइस मॉल चौराहा, एडोब चौक, सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहा होते हुए गिझौड़ चौराहा के माध्यम से गंतव्य तक जा सकेंगे। एलीवेटेड रोड पर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा, लेकिन इस्कॉन या एनटीपीसी लूप से यातायात का उतरना और चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह प्रतिबंध 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी समाप्ति तक लागू रहेगा।

यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी
पुलिस ने बताया कि संदीप पेपर मिल चौक और गोलचक्कर चौक के बीच वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित रहेगा। इसी के साथ सेक्टर-19 या 27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य और डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जाएगा। यातायात से असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। किसी भी यातायात से संबंधित जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरें