नोएडा : सेना को अपना खून देने का खास मौके, इस दिन मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में करें रक्तदान

नोएडा | 3 साल पहले | Rishabh Khari

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा स्टेडियम में 6 मार्च को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन होने जा रहा है। वहीं, पिछले कई सालों से लक्ष्मी नारायण मंदिर इस मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन कर रहा हैं। इस बार का ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन बड़े स्तर पर होने जा रहा है। शिविर में जमा रक्त भारत की सेना को भेजा जाएगा।

मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प
संस्था 14 साल से रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है, लक्ष्मी नारायण मंदिर इस बार फिर नोएडा में आगामी 6 मार्च को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करने जा रहा है। ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। ब्लड डोनेशन को कामयाब बनाने के लिए अर्जुन वाजपई (माउंट एवेरेस्ट क्लाइंबर) और एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हान ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर से निकल कर नोएडा स्टेडियम में होने जा रहे ब्लड डोनेशन कैम्प में भाग लेने की अपील की है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक
16 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट को क्लाइंब करने वाले युवा, नोएडा के निवासी अर्जुन वाजपेई ने भी एक वीडियो के माध्यम से शहर वासियों से अपील की है की लोग ज्यादा से ज्यादा घर से निकल कर 6 मार्च को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करें। साथ ही एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने भी क्षेत्रवासियों से यह आग्रह किया है कि सभी लोग 6 तारीख को नोएडा स्टेडियम में पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करें।

1,100 यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन कहा कि हर किसी को इस नोबल कॉज में भागीदार बनना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बाहर निकल कर रक्तदान करना चाहिए। वही इस बार के रक्तदान शिविर में लक्ष्मी नारायण मंदिर का लगभग 1100 यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। जमा होने वाला सारा रक्त आर्मी और सरकारी अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए दिया जाएगा।

शिविर का मुख्य उद्देश्य
आपको बता दें लक्ष्मी नारायण मंदिर,सेक्टर-56 के द्वारा कोरोना काल में पांच रक्तदान शिविर लगाया गया था, जहां एक तरफ काफी लोगों को रक्त की जरूरत थी तो वहीं दूसरी तरफ बहुत कम लोग घर से रक्तदान करने के लिए केंद्रों तक पहुंच रहे थे। ऐसे दौर में भी लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वारा 500 यूनिट रक्त जमा कर आर्मी और सरकारी अस्पतालों को दिया गया था। वहीं अब जब कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तो इस बार मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन एक बार फिर से किया जा रहा है। रक्तदान का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को खून को भरपूर मात्रा में पहुंचाया जा सके।

अन्य खबरें