Noida News : साइबर अपराधी ने युवती को यूट्यूब पर वीडियो लाइक, शेयर और रिव्यू करने पर कमाई का झांसा दिया। उसके बाद 11 लाख रुपए रुपये ठग लिए है। आरोपी ने उनको एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर जालसाजी की है। पीड़ित युवती ने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पार्ट टाइम जॉब
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाले अजुनेश साही ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क किया, और उसने कहा कि वह घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमा सकते हैं। प्रति वीडियो लाइक करने पर 50 रूपए देने का वादा किया गया।
टेलीग्राम लिंक किया साझा
उन्होंने बताया कि शुरुआत में इस काम के बदले कुछ पैसे भी उनके खाते में भेजे गए। बाद में जालसाजो ने एक टेलीग्राम लिंक साझा करते हुए उन्हें ग्रुप में जोड़ जोड़ा और अधिक मुनाफा का लालच देकर उनसे पैसे निवेश करवाया। साइबर ठगों के झांसे में आकर पीड़ित ने 11 लाख रुपए निवेश कर दिया। जब उन्होंने मुनाफा मांगा तो साइबर ठग उन्होंने ग्रुप से बाहर कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।