Google Image | ट्रांसफार्मर ठीक करते वक्त विद्युत कर्मी को लगी करंट
गौतमबुद्ध नगर में बिजली का करंट लगने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों घटनाएं नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र की हैं। हालांकि दोनों हादसों में परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलेगी, तो जांच की जाएगी।
थाना फेस -2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 136 स्थित पंचशील कॉलोनी बिजली का ट्रांसफार्मर है। बीती रात को इस पर चढ़ कर मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी गोविंद को करंट लग गया। लोगों ने फौरन उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना भी फेस-2 थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा ककराला गांव के पास हुआ था। यहां मंगलवार की देर रात को बिजली का करंट लगने से विजय कुमार उर्फ बिरजू नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह एक प्लाट में काम कर रहा था। उसी समय उसे करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है