Noida News : नोएडा वासियों के लिए जरूरी खबर है। रविवार की रात 11 बजे से एलिवेटेड रोड को गाड़ियों की आवागमन के लिए बंद किया जाएगा। यह सड़क रविवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके बाद 17 मई और 21 मई की रात को भी एलिवेटेड बंद कर अथॉरिटी काम करवाएगी। यह गाइडलाइन नोएडा पुलिस और नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी की गई है।
बिजली की व्यवस्था
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी गौरव बंसल ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर बिजली की व्यवस्था और बेहतर और आकर्षक करने के लिए पुराने लगे बिजली के पोल के स्थान पर नए ट्राई कलर डेकोरेटिव टाइप पोल लगाए जा रहे हैं। यहां पर कुल 140 नए पोल लगाए जाने हैं, जिनमें से अभी तक करीब 84 ही लगाए गए हैं। अब एक बार फिर बचा काम रविवार रात को किया जाएगा।
काम बचा हुआ है : अधिकारी
गौरव बंसल ने बताया पहले सिर्फ सात मई तक ही एलिवेटेड रोड बंद किया जाना था, लेकिन काम कुछ बाकी रहे गया है। काम बचा होने के कारण अभी सात मई के अलावा तीन बार और एलिवेटेड रोड बंद किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड के नीचे से सेक्टर-18 से 61 की ओर आना-जाना होगा।
कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर करें कॉल
नोएडा पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि लोगों को इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। पुलिस का कहना है कि अगर किसी को दिक्कतें होती है तो यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।