ED के सवालों के जवाब नहीं दे पाया एल्विश यादव : नोएडा में हुई रेव पार्टियों और कमाई पर उठे सवाल, संपत्ति भी खतरे में 

नोएडा | 2 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | एल्विश यादव



Lucknow/Noida : फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर रहे। लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय में आठ घंटे तक चली पूछताछ में अधिकारियों ने रेव पार्टियों, सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त और संपत्ति के स्रोत पर कई सवाल दागे।सूत्रों के अनुसार, एल्विश ने कई प्रश्नों के उत्तर देने में असमर्थता जताई, जबकि कुछ जवाबों से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। इस कारण ईडी जल्द ही उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है।

सांप और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे एल्विश यादव
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में ईडी की लखनऊ जोन टीम जांच कर रही है। अधिकारियों ने एल्विश के बैंक खातों के लेन-देन और उनकी लग्जरी गाड़ियों की जानकारी पहले ही एकत्र कर ली थी। पूछताछ में रेव पार्टियों के आयोजन, सांपों के जहर की आपूर्ति और उसके वास्तविक उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। पूछताछ के बाद एल्विश मीडिया के सवालों से बचते हुए ईडी कार्यालय से निकल गए। उनके वकील ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सभी आरोपों का कानूनी तरीके से जवाब देंगे।

एल्विश और राहुल जब्त करने की कार्रवाई 
जांच में यह भी पता चला है कि सांपों का जहर एनसीआर के कुछ नामी होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराया जाता था। इस संबंध में एल्विश के साथी राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार, एजेंसी जल्द ही एल्विश और राहुल की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है। फाजिलपुरिया के एक संगीत एल्बम में सांपों का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई थी।

अन्य खबरें