गौतमबुद्ध नगर : कल यहां पर होगा रोजगार मेले का आयोजन, जानिए किस समय किन दस्तावेजों के साथ होगा पहुंचना

नोएडा | 2 साल पहले | Rupal Rathi

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी दिलाने के लिए कई बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। अब इसी तरह कल जिले में एक बार पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो कि युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर होगा। यह मेला नोएडा सेक्टर-31के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी गांव में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। यहां पर युवक और युवतियों को प्रातः सुबह 10:00 बजे अपने सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। जिसके बाद उनकी शिक्षा को देखते हुए उन्हें बेहतर रोजगार दिया जाएगा। 

इस आयु वर्ग के युवाओं को मिलेगा रोजगार 
गौतमबुद्ध जिले के रोजगार सहायता अधिकारी प्रिय आनंद ने बताया कि कल 30 जून को नोएडा सेक्टर-31के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी गांव में रोजगार मेले का आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाई स्कूल, आईटीआई, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा और स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी यहां पर आ सकते हैं। जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच युवाओं को रोजगार दिया जाएगा है। उनको अपने सभी दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पहुंचना होगा। जिसके बाद उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें रोजगार दिया जाएगा।

अन्य खबरें