नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश : अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों की ठगी करने वाले 15 आरोपी दबोचे, पहले मुंबई में था धंधा

नोएडा | 3 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश



Noida News : गौतमबुद्ध नगर की सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। सेक्टर-59 में चल रहे इस कॉल सेंटर के संचालक समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 

27 लैपटॉप और 16 मोबाइल जब्त
पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को जब्त किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर सेक्टर-59 स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारा गया।

कैसे करते थे ठगी
पुलिस की जांच में यह पता चला कि फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड मुंबई निवासी निखिल राणा है। निखिल राणा और उसके 15 साथी अमेरिकी नागरिकों को लक्षित कर उनके कंप्यूटर लैपटॉप पर पॉप अप मैसेज भेजते थे। इसके बाद वे सिस्टम को हैक कर तकनीकी सहायता के नाम पर माइक्रोसॉफ्ट या अन्य बड़ी कंपनियों के नाम पर पैसे की वसूली करते थे। 

पहले मुंबई में करते थे धंधा
इन जालसाजों ने अमेरिकी नागरिकों से क्रिप्टो करेंसी में रकम प्राप्त की और उसे नकद में परिवर्तित कर दिया। पुलिस की पूछताछ में मास्टरमाइंड निखिल राणा ने खुलासा किया कि वह पिछले एक महीने से नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और इससे पहले वह इसी तरह का व्यवसाय मुंबई में भी कर चुका था, लेकिन मुंबई पुलिस से बचकर नोएडा आ गए थे।

अन्य खबरें