Tricity Today | लंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग ने पकड़ा नकली दूध
Noida/ News : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उभर कर सामने आई हैं। नकली मावा और घी के बाद अब नकली दूध का मामला प्रकाश में आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और आम जनता को हैरान कर दिया है। बुलंदशहर के फूड सेफ्टी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दूध से भरा एक पूरा ट्रक पकड़ा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह नकली दूध प्रोटीन पाउडर और रिफाइंड ग्लूकोज को मिलाकर तैयार किया गया था। इस मिलावटी दूध को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर जैसे शहरों में सप्लाई किया जा रहा था।
खाद्य मिलावट के बढ़ते खतरे को दर्शाता
फूड सेफ्टी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जांच के दौरान हमने 1400 लीटर नकली दूध जब्त किया और उसे तुरंत नष्ट करा दिया। साथ ही, हमने कुछ सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।" यह घटना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पिछले कुछ महीनों में नकली मावा और घी के मामले सामने आने के बाद यह तीसरा बड़ा मामला है, जो इस क्षेत्र में खाद्य मिलावट के बढ़ते खतरे को दर्शाता है।