किसान आंदोलन : किसान नेताओं ने बाबा राम सिंह को श्रद्धांजलि दी, कहा- उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

Tricity Today | किसान नेताओं ने बाबा राम सिंह को श्रद्धांजलि दी



भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं ने बृहस्तपतिवार को संत बाबा राम सिंह को श्रद्धांजलि दी। किसान नेताओं ने कहा कि बाबा राम सिंह हमारे दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे। किसान उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे। बताते चलें कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को समर्थन देते हुए कथित रूप से आत्महत्या कर लिया था। 

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि संत बाबा राम सिंह ने केंद्र सरकार की गलतियों की वजह से आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक किसानों की मांगें नहीं मान लेती, तब तक वे धरना वापस नहीं लेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह पांच दिन से भूख हड़ताल पर हैं। इस वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी जांच की। योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि पांच दिन तक चिल्ला बॉर्डर खुला रहा, परंतु केंद्र सरकार की तरफ से किसान आयोग बनाने की कोई पहल नहीं की गई है। 

उन्होंने कहा कि इससे आक्रोशित किसानों ने बुधवार से चिल्ला बॉर्डर को फिर से जाम कर दिया है। हालांकि किसानों ने सिर्फ अभी नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग को बाधित किया है। दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग को बाधित करने के बारे में किसान विचार कर रहे हैं। इस बीच किसानों द्वारा चिल्ला बॉर्डर अवरूद्ध किए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

अन्य खबरें