Tricity Today | नोएडा चिल्ला बोर्डर पर किसानों ने नरेंद्र मोदी की फोटो के सामने बीन बजाई
भारतीय किसान यूनियन भानु का नोएडा चिल्ला बोर्डर पर प्रदर्शन जारी है। प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने बिन बजाकर केंद्र में बैठे लोगों को जगाने की कोशिश की है। लेकिन सरकार अपने कानों को बंद करके बैठी है। किसानों ने धरने में सरकार को चेताने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के सामने बीन बजा कर प्रदर्शन किया है।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ये तीनों काले क़ानून किसानों के लिए घातक है। सरकार किसानों को उन पूंजीपतियों के हाथ ग़ुलाम करना चाहती है जिन्होंने लोकसभा चुनाव में NDA की सरकार बनाने में मदद की थी। मोदी सरकार के अंध भक्तों को किसान बताकर तीनों अध्यादेशों को लाभकारी बताने का ढोंग रच रही है। आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब किसान जागरुक हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए जाते, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दी जाती और किसान अयोग का गठन नहीं किया जाता, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
पंचायत को मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अजब सिंह कसना, महासचिव बेगराज गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, डा. अशोक पंवार, धीरेंद्र सिंह उर्फ़ धीरू, विकास गुर्जर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रवण भगेल, देवेंद्र पहलवान,मास्टर महकार नागर, ज़िलाध्यक्ष राजीव नागर, नोएडा महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, संयोजक प्रेमसिंह भाटी, सुभाष भाटी, सरदार गजेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिल बैसोया, जगबीर नागर, अलीगढ़ ज़िलाध्यक्ष अनिल शर्मा,राजकुमार नागर, संतराम अवाना, राजकुमार आदि किसान मौजूद रहें।