Social Media | रविवार को दुकान पर समय से कब्जा नहीं देने पर भसीन बिल्डर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर की साख लगातार गिर रही है। आये दिन शहर के किसी न किसी बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में खयानत और पैसे लेकर प्रोपर्टी नहीं देने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। अगर खरीदारों की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है तो लोग अदालतों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। रविवार को दुकान पर समय से कब्जा नहीं देने पर भसीन बिल्डर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
एक बार फिर सुर्खियों में आया सतिंदर सिंह भसीन
निवेशकों से रकम लेकर धोखाधड़ी करने वाला बिल्डर सतेंद्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू भसीन एक बार फिर से सुर्खियों में है। उसके खिलाफ सेक्टर-142 कोतवाली में निवेशकों की अर्जी के बाद कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। आरोप हैं कि निवेशकों को झूठे आश्वासन देकर धोखाधड़ी की गई है। साल 2014 में बुक कराई गई दुकान निवेशकों को वर्ष 2023 तक नहीं मिली हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अदालत ने दिया एफआईआर का आदेश
सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। दर्ज हुई रिपोर्ट में नोएडा के रहने वाले सचिन गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2014 में सेक्टर-143 स्थित सतिंदर भसीन की कंपनी मिस्ट एवेन्यू प्राइवेट लिमिटेड में दो दुकान बुक कराई थीं। दुकान बुक कराने की एवज में उन्होंने कुल 42 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए थे। बिल्डर मोंटू भसीन ने आश्वासन दिया था कि सचिन की बुक कराई गई दुकान वर्ष 2018 तक बन कर तैयार हो जाएगी। तय समय तक कब्जा नहीं मिलने पर सचिन ने अपने स्तर पर प्रोजेक्ट की जांच की। जांच में पता चला कि जिस प्रोजेक्ट में उन्होंने दुकान बुक कराई है, उसके कूटरचित दस्तावेज तैयार करके किसी अन्य कंपनी को बेच दिया गया है। यह सब पूरी साजिश के तहत किया गया है।
विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी
आरोप है कि जब सचिन ने विरोध किया तो भसीन ने जान से मारने की धमकी दी। सेक्टर-142 कोतवाली प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।