Tricity Today | यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती यूपी रोडवेज में लगी आग
Greater Noida : यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस के इंजन में आग लगने से सवारियों में कोहराम मच गया। आग के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इंजन से धुआं निकलते देख चालक ने तत्काल सवारियों को उतार अपने स्तर से आग बुझाने में लग गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गाड़ी में लगी आग को दमकल की मदद से बुझवा दिया है। साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से यूपी रोडवेज कि बस को यमुना एक्सप्रेसवे से हटवा दिया है। यह आग की घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र में लगी है।
क्या है पूरा मामला
रबूपुरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के कौशांबी से यूपी रोडवेज की बस सवारियों को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए मीनागढ़ जा रही थी। तभी यूपी रोडवेज की बस UP80BJ9382 में अचानक आगे के हिस्से में आग लग गई। आग लगने के बाद आनन-फानन में ड्राइवर ने बस को किनारे में खड़ा कर बस में बैठे करीब 20 सवारियों को उतारा दिया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को आग लगने की सूचना करीब 2 बजे मिली। सूचना के तत्काल बाद दमकल विभाग की मदद से बस में लगी आग को बुझा दिया गया है। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।