Noida News : नोएडा और नोएडा में बीती देर रात से रविवार की सुबह तक 6 स्थानों पर आग लगी है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इन सभी हादसों में जनहानि होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पहला मामला
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर सी-39 स्थित एक्सपोर्ट गारमेंट की कंपनी में बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दूसरा और तीसरा मामला
दूसरी ओर थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सी-36 और सेक्टर-63 स्थित लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में बीती रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग के चलते आसपास की कंपनियों में भी थोड़ा नुकसान हुआ है।
चौथा मामला
सीएफओ ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एक मूर्ति गोल चक्कर के पास एक हौंडा सिटी गाड़ी में आग लग गई। इस घटना में कार पूरी तरह से चल गई। कार चालक ने कार से कूदकर जान बचाई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस समय हादसा हुआ। उस समय गाड़ी में 2 लोग मौजूद थे।
पांचवा मामला
थाना रबूपुरा क्षेत्र मे रविवार सुबह और रविवार की शाम को गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। इस हादसे में किसान की फसल जल गई है।
छठा मामला
थाना दादरी क्षेत्र के गुर्जर कॉलोनी में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में रविवार की सुबह भयंकर आग लग गई। आग के चलते आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।