नोएडा के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : इस दिन रोजगार मेले में आएंगी पांच नामी कंपनियां, सच होगा आपका सपना

नोएडा | 1 साल पहले | Ankita Sharma

Google Image | Symbolic Image



Noida News : गौतमबुद्ध नगर के बेरोजगार युवक युवतियों के सपने को सच करने का दिन बेहद करीब आ गया है। इन्हें रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने रोजगार मेले के आयोजन का ऐलान किया है। यह रोजगार मेला नोएडा के सेक्टर—11 में लगाया जाएगा। इसमें जिले की पांच प्रतिष्ठित कंपनियां भागीदारी निभाएंगी।

झुंडपुरा में सुबह 10 बजे शुरू होगा मेला
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 जुलाई को जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से सेक्टर-11 के झुंडपुरा में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में जनपद की पांच प्रतिष्ठित कंपनियां अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगी।

रोजगार के लिए ये है पात्रता
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पात्रता रखने वाले इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां 21 जुलाई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अपने सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचकर प्रतिभाग कर सकते हैं।

अन्य खबरें