Noida Covid-19 News: ‘टीका उत्सव’ में गाजियाबाद से पिछड़ा गौतमबुद्ध नगर, सिर्फ 38 फीसदी लोगों ने कराया टीकाकरण

नोएडा | 4 साल पहले |

Google Photo | Symbolic Photo



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चले ‘टीका उत्सव’ वैक्सीनेशन प्रोग्राम में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद से पीछे रहा। नोएडा में 88500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन सिर्फ 38 फ़ीसदी लोगों को ही वैक्सीन की खुराक दी गई। गाजियाबाद में भी निर्धारित लक्ष्य के 50 फीसदी लोगों को वैक्सीन की डोज नहीं दी जा सकी। जिले में 49.1% लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई।

33513 लोगों ने खुराक ली
बुधवार शाम तक जारी आंकड़ों के मुताबिक टीका उत्सव के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 33513 लोगों ने कोरोना वायरस की खुराक ली। जबकि गाजियाबाद में 43261 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। गौतमबुद्ध नगर में टीका उत्सव के दौरान 88500 लोगों को टीका लगाया जाना था। इन चार दिनों में गाजियाबाद में 88000 लोगों को टीके की खुराक मिलनी थी। नोएडा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू के 2 दिन लोगों में टीका उत्सव को लेकर सकारात्मक रुझान देखा गया था। भारी संख्या में लोग वैक्सीन की खुराक लेने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे थे। लेकिन मंगलवार के बाद से लाभार्थियों की संख्या में कमी आई। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि मंगलवार से पवित्र त्यौहार नवरात्रि की शुरुआत हुई थी। लोग बाहर जाने के बजाय घरों में रुक कर पूजा-पाठ करने में व्यस्त रहे। इस वजह से भी टीकाकरण केंद्रों में लोग कम संख्या में पहुंचे। 

इस महीने 1.62 लाख लोगों को लगेगा टीका
नोएडा में बुधवार को 9170 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 1650 लाभार्थी 60 साल से ज्यादा उम्र के थे। बुधवार को कुल 91 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण कराया गया। इसमें 50 सरकारी केंद्र और 41 प्राइवेट सेंटक पर खुराक दी गई। बुधवार को 5080 लोगों को सरकारी केंद्रों पर डोज दी गई। जबकि 4090 लाभार्थियों ने निजी अस्पतालों और केंद्रों पर टीकाकरण कराया। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह शहर के लोगों से पहले ही टीकाकरण केंद्रों पर जाकर खुराक लेने की अपील कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में 1.62 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है। इसमें से 97379 लाभार्थियों को अब तक टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी पात्र नागरिकों से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर खुराक लेने की अपील की है। 

गाजियाबाद में भी रफ्तार धीमी
गाजियाबाद में 10903 लोगों को बुधवार को टीके की खुराक दी गई थी। इसमें 7733 लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के थे। जबकि 3000 लाभार्थी 60 साल से ज्यादा उम्र के रहे। जिले के 67 सरकारी और 29 प्राइवेट केंद्रों पर टीकाकरण प्रक्रिया संपन्न कराई थी। गाजियाबाद में टीकाकरण की धीमी रफ्तार के बारे में बात करते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने कहा कि, ज्यादातर स्टॉफ कोविड-19 ड्यूटी में तैनात हैं। इसलिए हम लक्ष्य को हासिल करने में चूक गए।

अन्य खबरें