ऑपरेशन मुस्कान : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 78 गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलवाया, कमिश्नर ने किया सम्मानित

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | कमिश्नर ने किया सम्मानित



NOIDA : गौतमबुद्ध नगर जिले में परिवारों से बिछड़े बच्चों को मिलने के लिए शुरू की गई मुहिम ऑपरेशन मुस्कान के द्वारा एक माह के अभियान में परिवारों से बिछड़े 47 मासूम को अपने मां के आंचल की छांव नसीब हुई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस टीम लगातार इस अभियान पर काम कर रही है। जिसमें से शेल्टर होम में रह रहे 21 बच्चों को परिजनों से मिलवाया है।

पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलवाया
बड़ी संख्या में बच्चों की बरामदगी से पुलिस महकमे के लोग खुश है। वहीं, परिवार वाले बच्चों से मिलकर खुश है। नोएडा सेक्टर-108 स्थित कमिश्नर ऑफिस में ऑपरेशन मुस्कान के समापन के अवसर बच्चों और अभियान की सफलता पुलिस के अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से सम्मानित किया गया है।   

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस की मेहनत लाई रंग
गौतमबुद्ध नगर पुलिस उन बच्चों की तलाश कर रही है। जो कोरोना काल के दौरान या पहले से ही अपने परिजनों से बिछड गए है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया है। जिसमें लगातार उन बच्चों की तलाश की जा रही है। जो अपने से बिछड़ गए है। पुलिस बच्चों को उनके मां-बाप की तलाश में काफी मेहनत कर रही है। 

पुलिस ने 78 बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
गौतमबुद्ध नगर जिले में एएचयूटी शाखाए बाल और महिला सुरक्षा टीम और पिछले एक माह के अंदर जिले से गुमशुदा सैकड़ों बच्चो मे से 47 मासूमों को पुलिस ने बरामद उनके माता-पिता को सौप दिया है। इसके साथ ही 21 बच्चे जो शेल्टर होम के रह रहे थे। उनको पुलिस ने ट्रेस कर परिजनों से मिलवाया है, जो जिले के विभिन्न कोतवाली क्षेत्र से लापता थे। उनकी गुमशुदगी दर्ज थी, इस तरह पुलिस ने कुल 78 बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया है।

ऑपरेशन मुस्कान टीम को पुलिस ने दी बधाई
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा पूरी लगन और मेहनत से इस मिशन को सफल बनाने के लिए बधाई दी। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजली देवी और उनके नेतृत्व में कार्य कर रही डीसीपी महिला सुरक्षा एवं मिशन से जुड़ी टीमों की सराहना की। 

पुलिस आयुक्त ने इस अवसर पर ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत जिन पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उनके प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों से आगे भी अपेक्षा की गई कि गुमशुदा बच्चों को उनके माता-पिता एवं परिवारों से मिलवाने के लिए इसी प्रकार के प्रयास करते रहेंगे ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने की दिशा में और अधिक सकारात्मक कार्य संपन्न हो सके।

अन्य खबरें