Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव-2023
Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला एवं सत्र न्यायालय में गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के चुनाव कर बिगुल बज चुका है। विभिन्न पदों के संभावित उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में हवा का रुख करने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है। हालांकि अभी नामांकन और मतदान में लगभग डेढ़ महीने का समय शेष है। किन्तु, उम्मीदवारों की तरफ से मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टियों का आयोजन दिवाली से पूर्व ही रफ्तार पकड़ चुका है। इस वक्त कचहरी का माहौल केस पर कम, चुनावी चर्चाओं पर ज्यादा हो चला है। तो चलिए ले चलते हैं आपको काले कोट वालों के चुनावी मैदान में...
इन पदों पर होगा चुनाव, ये पद होते हैं महत्वपूर्ण
काले कोट वाले मतलब वकील अपने प्रतिनिधि कार्यकारिणी के रूप में सात पदों के लिए मतदान के जरिए चुनाव करेंगे। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सहसचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष के साथ सात पदों के लिए मतदान होगा। इनमें अध्यक्ष और सचिव दो बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण पद हैं, जिनके लिए प्रत्याशी के साथ उसके समर्थक पूरा जोर लगा देते हैं।
ये हैं संभावित उम्मीदवार
अध्यक्ष पद : मनोज भाटी बोड़ाकी, उमेश भाटी देवटा, प्रमेन्द्र भाटी बिसरख और अलबेल सिंह भाटी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद : नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सैन, दीपक शर्मा
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद : सीमा नरेश चौहान
सचिव पद : रजत शर्मा चौड़ा, धीरेंद्र भाटी साकीपुर, उदाम सिंह खेड़ी और अजीत नागर
सहसचिव प्रशासनिक पद : नवीन कुमार
सहसचिव पुस्तकालय पद :
कोषाध्यक्ष पद : अंकित भाटी, नरेंद्र भाटी, ज्योति भड़ाना और मोहन सिंह मावी
पूर्व सीएम मायावती भी हैं सदस्य
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और जनपद गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गांव की बेटी मायावती भी जिला बार एसोसिएशन की सदस्य हैं। हालांकि उन्होंने एक बार भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। पिछले वर्ष हुए चुनाव के लिए जारी फाइनल वोटर लिस्ट में मायावती के अलावा 1871 मतदाता वकील हैं।
छोटा सा चुनाव करोड़ों खर्च
जिला एवं सत्र न्यायालय में हर साल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जाता है। बताया जाता है कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के करीब 50 लाख रुपये तो सचिव के करीब 20 से 25 लाख रुपये खर्च होते हैं।