गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव 2024 : डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा, चार जून आएगा फैसला 

नोएडा | 5 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | तैयारियों का जायजा लेते डीएम



Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने रविवार को फूल मंडी फेस-2, नोएडा में आगामी 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी करें ताकि मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
अधिकारियों को दिए निर्देश 
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष की भी जांच की और देखा कि वहां स्ट्रांग रूम की निगरानी निरंतर की जा रही है। सुरक्षा बलों ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वे मुस्तैदी के साथ परिसर की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को पानी, बिजली, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

कौन सी विधानसभा में कितने वोटर
सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।

अन्य खबरें