नोएडा-दिल्ली के बीच डीएनडी के जरिए आवागमन करना मुश्किल है। सुबह से डीएनडी जाम है। ट्रैफिक का बुरा हाल है। वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा और कालिंदी कुंज मार्ग मार्ग पर दोनों ओर की दो-दो लेन बन्द कर दी गई हैं। इससे पूरा ट्रैफिक डीएनडी पर पहुंच गया। लिहाजा, डीएनडी भी जाम हो गया है।
नोएडा से दिल्ली जाने वाली सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई है। कालिंदी कुंज, डीएनडी रोड और चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो चुकी है। नोएडा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की जा रही है कि बिना खास वजह के दिल्ली में ना जाएं।
नोएडा से कालिंदी कुंज की तरफ से दो लाइन बंद हो गई है। जिसकी वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। लोगों कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। वही डीएनडी फ्लाईओवर पर करीब साढे 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। वाहनों की कतार में लोग काफी घंटे से खड़े हुए हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी खास वजह के दिल्ली में ना जाएं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी ना हो।