नोएडा : 11 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज से लिए फेरे, शहरवासी बने बराती

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | जोड़ों का विवाह



Noida : कहते हैं, बेटी का विवाह किसी भी अभिभावक के जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में अगर बेटी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हो तो माता-पिता के लिए यह जिम्मेदारी पहाड़ उठाने जैसा होता है। लेकिन नोएडा के नवयुवक मित्र मंडल ने ऐसे गरीब माता-पिता की बेटियों की शादी का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया और धूमधाम से 11 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया।बता दें कि नवयुवक मित्र मंडल नोएडा पिछले 7 वर्षों से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराता आ रहा है। अब तक नवयुग मित्र मंडल द्वारा 35 गरीब कन्याओं को शादी के रस में बांध चुका है।

भाजपा नेताओं ने दिया आशीर्वाद
इस मौके पर भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित शहर के बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

नवयुवक मित्र मंडल ने बारातियों का किया स्वागत
शनिवार को नोएडा के सेक्टर-19 स्थित बारात घर पर जब 11 दूल्हे बैंड बाजों के धुन के साथ-साथ रथ पर सवार होकर बारात घर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत करने के लिए फूल- मालाओं नवयुवक मित्र मंडल के अध्यक्ष सहित शहर के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके बाद 11 जोड़ों को भव्य मंच पर बैठाया गया। इस सामूहिक विवाह उत्सव को देखने के लिए शहर के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे और साक्षी बने। विवाह के दौरान वरमाला तथा सात फेरों की रस्में पूरी की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

उपहार में दिया गया सम्मान
इस मौके पर नवयुवक मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक जोड़ों के लिए बड़े अलमारी, कूलर, डिनर सेट (51 बर्तन), पायल, सिलाई मशीन, साड़ी (पांच पीस) लेडिस स्वेटर, पैंट शर्ट ( 2 जोड़ा )जोड़ा, सूटकेस, कंबल मंगलसूत्र, सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस पाइप, गद्दा तकिया, चादर, बाल्टी, मग, चकला बेलन, तबा, लोटा, भिगोना, कढ़ाई, मयूर जग, कुकर, चाकू, लाइटर, कड़छी, शाल, मेकअप समान सहित कुल 56 सामान उपहार स्वरूप उपलब्ध कराए। इसके अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी तरफ से वर-वधु को सामान गिफ्ट प्रदान किए। शहर के उपस्थित लोगों ने नवयुवक मित्रमंडल के इस सामूहिक विवाह के आयोजन पर भूरी-भूरी प्रशंसा भी की और उनके साहसी कदम को सराहा।

यह लोग रहे उपस्थित
इस आयोजन में नवयुवक मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, सुनील सिंगला, दीपक गोयल, सुमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, मनीष बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही मार्गदर्शक के रूप में अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नरेश बंसल, बलराज गोयल, राजीव गर्ग, जयभगवान अग्रवाल, आत्माराम एरण, ईश्वर गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, श्रीभगवान अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे

अन्य खबरें