फॉलोअप : नोएडा मेट्रो में कैसे घुसे 'मंजुलिका' और 'मनी हीस्ट, एनएमआरसी ने जारी किया बयान, Video

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा मेट्रो में कैसे घुसे 'मंजुलिका' और 'मनी हाइस्ट'



Noida : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि नोएडा मेट्रो में भूल-भुलैया वाली 'मंजुलिका' और 'मनी हाइस्ट' घूम रहे हैं। वीडियो को वायरल होते देख लोग डरे हुए हैं। जिसके बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉपरेशन ने इसको लेकर बयान जारी किया है। एनएमआरसी का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है। 
एनएमआरसी ने किया बयान जारी
एनएमआरसी का कहना है, "विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा वीडियो एक व्यावसायिक विज्ञापन शूटिंग का एक हिस्सा है, जो फिल्म शूटिंग के लिए एनएमआरसी नीति के तहत सोमवार को आयोजित किया गया था। साथ ही, इस वीडियो क्लिप को मॉर्फ्ड और एडिट किया गया है।"

विज्ञापन फिल्म की शूटिंग हुई
नोएडा मेट्रो अफसर ने बताया, "एनएमआरसी ने फिल्म शूटिंग नीति को मंजूरी दी है, जहां यह गैर-किराया बॉक्स राजस्व अर्जित करने के लिए किराए के आधार पर रोलिंग स्टॉक सहित बुनियादी ढांचा प्रदान करता है। एनएमआरसी कॉरिडोर पर "बोट एयर डोप्स" के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शंस (दिल्ली स्थित फिल्म प्रोडक्शन हाउस) द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी।"

अन्य खबरें