Tricity Today | कमिश्नरेट ऑफिस समेत पूरे इलाके को छावनी में तब्दील
Noida News : अधिवक्ता महेश नागर के साथ नोएडा फेस-2 पुलिस की ज्यादती के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय के वकीलों ने सेक्टर-108 में स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस का घेराव किया है। भारी संख्या में वकील पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही वकील पर पुलिसिया कार्रवाई को तानाशाही रवैया बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
कमिश्नरेट ऑफिस समेत पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कमिश्नरेट ऑफिस के चारों और पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया है। कमिश्नरेट की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एहतियात बरतते हुए तमाम मार्ग बंद कर दिए गए हैं। कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं। कई मौकों पर पुलिस और वकीलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। वकीलों का कहना है कि जब तक साथी वकील महेश नागर के साथ उत्पीड़न, अभद्रता और ज्यादती करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस वजह से किया घेराव
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने बताया कि नोएडा फेस टू थाना पुलिस ने एक अधिवक्ता महेश नागर के साथ अभद्रता की। उन्हें अवैध हिरासत में रखा गया। इसको लेकर सोमवार, 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी के 22 जिलों के वकील हड़ताल पर रहे। जिला न्यायालय में बैठक का आयोजन कर अधिवक्ता के साथ ज्यादती पर पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई गई थी।
कार्रवाई होने तक करेंगे प्रदर्शन
इसी दौरान वकीलों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जबकि न्यायालय के सभी वकीलों के चेंबर बंद रहेंगे। वकीलों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने आगे बताया, सोमवार को जिला न्यायालय में वकीलों की बैठक हुई थी। इसमें रणनीति तय की गई थी। फैसला लिया गया था कि पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का घेराव कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।