Noida News : नोएडा में सेक्टर 78 स्थित हाईड पार्क सोसाइटी ने एओए बोर्ड के चुनाव को समय से पहले करवाकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 9 दिसंबर 2024 को समाप्त होना था, लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा पिछले साल उसी दिन चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस चयनित बोर्ड ने 14 नवंबर 2024 को वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) आयोजित कर चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की। सर्वसम्मति से चयनित चुनाव आयोग ने नियम पूर्वक सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए 1 दिसंबर 2024 को चुनाव संपन्न हुए और परिणाम घोषित कर दिए गए। नवनियुक्त बोर्ड के सदस्य को जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में सर्वसम्मति से उनके पदों पर नियुक्त किया गया।
हाईड पार्क के नवनियुक्त बोर्ड
सुजीत कुमार- अध्यक्ष
दिनेश नेगी- उपाध्यक्ष
अमित गुप्ता- सचिव
विकास मल्ल सिंह- कोषाध्यक्ष
अतुल कुमार राय- सदस्य
श्रवण कुमार सिंह- सदस्य
अमित कुमार मिश्रा- सदस्य
आशीष आनन्द- सदस्य
जगदीप सिंह- सदस्य
हाईड पार्क में हर साल समय पर होंगे चुनाव- सुजीत कुमार
नवनियुक्त एओए बोर्ड के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने चुनाव परिणाम के बाद रेसिडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के बाद मैंने वादा किया था कि अब हाईड पार्क में हर साल समय पर चुनाव होंगे और हमने इसे समय से पहले पूरा किया। आगे भी इसे पूरा करते रहेंगे। उन्होंने सभी रेसिडेंट्स का धन्यवाद भी किया जिन्होंने उनके विकास कार्यों को समझा और तिगुने से भी अधिक वोटों के अंतर से उन्हें जीत दिलाई। वहीं सचिव अमित गुप्ता ने कहा कि जो भारी अंतर से आपने हमें जिताया है वह सिर्फ हमारी बड़ी जीत नहीं, बल्कि हमारी बड़ी जिम्मेदारी भी है। हमें आपकी आकांक्षाओं को फिर से पूरा करने का मौका मिलेगा।
2019 में हुआ था पहला चुनाव
हाईड पार्क सोसाइटी में पहला चुनाव 2019 में हुआ था, लेकिन उसके बाद दिसंबर 2023 तक कोई वैध चुनाव नहीं हो सका था। हालांकि रेसिडेंट्स की एकता और तत्कालीन एओए बोर्ड के खिलाफ विद्रोह ने रंग लाया और सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में दिसंबर 2023 में चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में एक नई बोर्ड ने जीत हासिल की। नई बोर्ड ने अपनी पहली घोषणा के रूप में समय पर चुनाव करवाने का वादा किया, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। इस कदम से सोसाइटी में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जागी है।