गौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन : महामाया फ्लाइओवर पर फिर जाम, किसान बोले-एक इंच भी पीछे ना हटें, गिरफ्तारी देते रहेंगे

नोएडा | 2 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | किसान गिरफ्तारी देते हुए



Noida News : गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को 123 किसानों की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों में गुस्सा है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने जमकर हंगामा काटा। जहां राकेश टिकैत को टप्पल में ही रोक लिया गया। वहीं, नोएडा के महामाया फ्लाइओवर पर किसानों की भारी भीड़ को पुलिस ने रोक लिया। यहां पुलिस किसानों को बस में भरकर पुलिस लाइन ले गई। किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल महामाया फ्लाइओवर पर भी तैनात किया गया है। इस दौरान काफी लंबा जाम लगा हुआ है। 

कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
महामाया फ्लाइओवर से हिरासत में लिए गए किसानों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। वीडियो में कई किसान बस में सवार दिख रहे हैं। एक किसान ने कहा कि हम एक इंच भी पीछे न हटे, गिरफ्तारी देते रहेंगे। गिरफ्तारी से पीछे नहीं हटेंगे। दूसरी कुछ वीडियो में पुलिस किसानों को घेरकर उन्हें बस में बैठा रही है। हिरासत में लिए गए किसानों का कहना है कि शासन और प्रशासन उनकी आवाज दबाने में लगा है। किसान अपना हक मांग रहा है और पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज रही है। यह सब कुछ सरकार के इशारों पर हो रहा है। जिस कमेटी का गठन किया गया है कि वह एक महीने में रिपोर्ट पेश करेगी। किसानों ने कहा कि पूर्व में ऐसी कई रिपोर्ट बनकर लखनऊ जा चुकी है। लेकिन आज तक उस पर कुछ नहीं हुआ हे। 

सभी बार्डरों पर भारी पुलिस 
नोएडा के सेक्टर-62, छिजारसी, तिगड़ी गोल चक्कर समेत जिले के करीब 30 से ज्यादा बार्डर वाले इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आने वाले किसानों को बार्डरों पर रोककर वापस भेजा जा रहा है। थाना सेक्टर-58 प्रभारी का कहना है कि उनकी सीमा से जुड़े बार्डरों पर आने वाले किसानों को समझा-बुझाकर वापस भेजा जा रहा है। अभी कोई भी किसान थाने नहीं आया है शांति व्यवस्था कायम है। इसी तरह थाना सेक्टर-63 प्रभारी का कहना है कि उनकी सीमा से जुड़े सभी बार्डरों पर पुलिस तैनात है। नजर रखी जा रही है।

अन्य खबरें