Noida News : नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वालों को बुधवार को भारी जाम का सामना करना पड़ा। किसानों के दिल्ली कूच और राहुल गांधी के संभल कूच के कारण गाजीपुर बॉर्डर, यूपी गेट, कालिंदी कुंज समेत नोएडा के बोर्डरों पर भारी बैरिकेडिंग की गई। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला सुबह संभल के लिए निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया। इस दौरान दिन भर दोनो शहरों के लोगों को जाम के कारण भारी परेशानी का सामाना करना पड़ा है।
गाजियाद में राहुल गांधी के संभल यात्रा को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग
यूपी सरकार ने 10 दिसंबर तक संभल जाने पर रोक लगा रखी है। बुधवार को राहुल गांधी का संभल जाने का कार्यक्रम था। इस वजह से दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद के रास्ते को डायवर्ट किया गया और भारी बैरिकेडिंग की गई। जिससे रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक लग गईं। दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई।
स्कूली बसों से लेकर जांम में फंसी एंबुलेंस
पुलिस की बैरिकेडिंग और चेकिंग के कारण गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली बच्चों से भरी बस, मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस और शादी में जा रही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी भी जाम में फंस गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन का आरोप लगाया। एक यात्री ने कहा कि घंटों से फंसे हुए हैं। पुलिस बैरिकेडिंग के कारण न तो आगे बढ़ पा रहे हैं और न ही कोई वैकल्पिक रास्ता दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी को रोका जाना एक सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है। किसान महापंचायत को लेकर नोएडा में पुलिस बैरिकेडिंग
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों को मंगलवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद किसान आक्रोशित हैं और आंदोलन को तेज करने की योजना बना रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर एक महापंचायत आयोजित की गई है। इसके अलावा, नोएडा के सेक्टर 70 में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई थी। जिसमें किसान नेताओं ने गिरफ्तार किसानों के प्रति रोष व्यक्त किया। इसी को लेकर बुधवार को महामाया फ्लाईओवर पर एकत्र होकर धरना देंने की बात कही गई थी। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने तैयारी की थी। सुबह से ही दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डरों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। किसानों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस जांच के कारण चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे, दिल्ली गेट और कालिंदी कुंज से गुजरने वाले यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा।