Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल ब्यूरोक्रेट्स बीएन सिंह ने खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा के बाद नोएडा विधानसभा में भी मोर्चा खोल दिया है। सेक्टरों और गांवों का लगातार दौरा कर जनता से रूबरू हो रहे हैं। शनिवार को चाय पर चर्चा के दौरान बीएन सिंह सेक्टर-11 पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहरवासियों के साथ दुख, दर्द और गम को साझा किया। बैठक में शहर के अलग-अलग सेक्टरों से शामिल हुए लोगों ने बीएन सिंह से अपील की कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में दावेदारी पेश करें। उनसे कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग करें।
शिक्षा पर दिया जोर
गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह सेक्टर-11 दौरे के दौरान कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के बगैर कुछ भी संभव नहीं है। शिक्षा प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक है। एक सामान्य व्यक्ति भी अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन एक पहलू यह भी है कि अच्छी शिक्षा भी अब महंगी होती जा रही है। क्योंकि शिक्षा देने के लिए प्रबंध करने वालों को भी सभी लग्जरी संसाधन जुटाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले ग्रामीण और झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों को करनी चाहिए, जिससे की समाज में शिक्षा की एकरूपता आ सके।
'ऐसे काबिल सांसद की जरूरत है, जो जनता के बीच रहे'
इन बैठकों में लोगों ने आश्वासन दिया कि नोएडा क्षेत्र के सभी गांव और शहर के लोग उनके साथ खड़े हैं। तन, मन और धन की कमी आड़े नहीं आने देंगे। चाय पर चर्चा में आए लोगों ने इशारों ही इशारों में कहा कि उन्हें ऐसे काबिल सांसद की जरूरत है, जो जनता के बीच का हो। उनकी जरूरत को पूरा करे। जो जाति, बिरादरी का जहर न बोए। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में रहने वाले प्रत्येक जाति और बिरादरी लोगों को साथ लेकर चले।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर युग धारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वेता त्यागी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र अवाना, समाजसेवी राजू सिंह राणा, दयाराम बंसल, दिनेश अवाना, वीरेंद्र अवाना, अंकित अवाना, पवन बैरागी, स्वाति, नीतू अवाना, अभियांश अवाना, धनेश कुमारी आदि मौजूद रहे।