Noida News : दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है। इसको लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर नोएडा से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यह एडवाइजरी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है, जो 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होने तक और 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त जनवरी के कार्यक्रम तक जारी रहेगी। मुख्य परेड के समाप्त होने के बाद ही भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री दी जाएगी।
इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर दुसरे स्थान में जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते जा सकेंगे।
कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का वाहन चालकों को इस्तेमाल करना होगा।
चालकों के कोई असुविधा होती है तो वो यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।