Noida News : गौतमबुद्ध नगर में विकास कार्यों को पूरा कराने, किसानों के हितों का ध्यान रखने और युवाओं को रोजगार देने के वादों के साथ उम्मीदवार मैदान में है। यहां पर 26 तारीख को वोट डाले जाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद मुमताज आलम भी चुनाव में जीत का वादा कर रहे है। उनको कंप्यूटर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद मुमताज आलम का कहना है कि गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, श्मशान घाट की सुविधाएं, सड़कों का निर्माण आदि अधूरे हैं। किसानों को आवंटित किए गए आबादी भूखंडों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। जनता एक बार मौका दे, सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।