एक्शन मॉड में नोएडा अथॉरिटी : पब्लिक टॉयलेट की पाइप लाइन हुई बंद, कंपनी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | इंदु प्रकाश ने शौचालय का जायजा लिया।



Noida : नोएडा प्राधिकरण की एक टीम शहर के तमाम शौचालयों का निरीक्षण कर रही है। शौचालय में खामी पाए जाने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति ने सेक्टर-32 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बने शौचालय के अंदर की गंदगी को उजागर किया था। वीडियो को संज्ञान में लेकर प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश ने मौके पर जाकर जायजा लिया। शौचालय में खामी पाए जाने पर इंदु प्रकाश ने एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है। उन्होंने अन्य शौचालय एजेंसी को भी चेतावानी दी है।

इस कंपनी पर लगा जुर्माना
प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि सेक्टर-32 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बीओटी के आधार पर बने पब्लिक टॉइलट की लाइन एक हफ्ते से चोक थी। इसका वीडियो एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया। शौचालय के निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर एजेंसी वाणी एंटरप्राइजेज पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

शौचालय के बाहर सीवर जाम
ओएसडी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि शौचालय के बाहर सीवर जाम है। ऐसे में शौचालय के अंदर और बाहर गंदगी फैल गई है। जांच की तो सामने आया कि सीवर लाइन ठीक है बल्कि शौचालय के अंदर की ही लाइन जाम पड़ी हुई है। शौचालय की व्यवस्था को ठीक करवा दिया गया है।

अन्य खबरें