Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर की शाम को ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक जाम में फंस गए थे। मुख्यमंत्री इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित 'सैमीकॉन इंडिया' इंटरनेशनल सेमिनार की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। अगले दिन प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए थे। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर से लौटते समय उनका काफिला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के अंडरपास में फंसा, जहां भारी बारिश के कारण पानी भर गया था। इस दौरान अंडरपास में कई गाड़ियां भी फंसी हुई थीं। अब इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के दो अफसरों को सस्पेंड किया गया है। हालांकि, डीसीपी (ट्रैफिक) ने कार्रवाई की इस वजह से इंकार किया है।
मुख्यमंत्री का काफिला जब इंडिया एक्सपो मार्ट से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय जा रहा था, तभी यह स्थिति उत्पन्न हुई। उस दिन जिम्मेदारी संभाल रहे टीआई संजय पाल और टीएसआई प्रभाकर चौहान को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) यमुना प्रसाद ने स्पष्ट किया कि इन अधिकारियों को निलंबित करने का कारण मुख्यमंत्री का ट्रैफिक जाम में फंसना नहीं था। सहायक पुलिस आयुक्त के निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए थे, जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।