नोएडा से बड़ी खबर : पत्रकार और वकील गिरफ्तार, चला रहे थे ब्लैक को व्हाइट करने का इंटरनेशनल हवाला रैकेट

नोएडा | 2 साल पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बीती रात 4 हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक पत्रकार और एक वकील भी शामिल हैं। पुलिस, आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियां इनसे गहनता से पूछताछ कर रही हैं। दुबई और ऑस्ट्रेलिया से पैसा हवाला के जरिए भारत लाकर ट्रस्टों में खपाने की जानकारी मिली हैं। पुलिस पता लगा रही है कि यह पैसा नोएडा में कहां लाया जा रहा था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी शहर में हवाला कारोबारी पकडे गए थे।

कैसे हुई गिरफ्तारी
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बीती रात एक संदिग्ध एसेन्ट कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। उसमें चार लोग बैठे हुए थे। कार की तलाशी ली गयी तो 10 लाख रुपये की रकम बरामद हुई है। एसीपी ने बताया कि कार में बैठे लोगों ने रकम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी। कार हरियाणा नंबर की है। इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है। आयकर विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

पत्रकार और वकील गिरफ्तार
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार से 10 लाख रुपए के साथ राजीव शर्मा, संदीप राणा, विशाल कुमार और विजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने प्रेस का आईडी कार्ड और अन्य चीजें बरामद की हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि  गिरफ्तार आरोपियों में राजीव शर्मा पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति अधिवक्ता है। पुलिस को यह भी पता चला कि ये लोग काले धन को सफेद करने और हवाला कारोबार से जुड़े हैं।

दुबई और ऑस्ट्रेलिया से आ रहा पैसा
आयकर विभाग की टीमों को पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग दुबई और ऑस्ट्रेलिया के रास्ते पैसा मंगाकर हवाला कारोबार के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं। पुलिस ने बताया कि ये काला धन को सफेद करने के लिए विभिन्न ट्रस्ट के ट्रस्टियों से संपर्क करते थे। वहां पर काला धन जमा करवाते हैं और मोटी कमीशन लेकर ट्रस्ट से इच्छुक व्यक्ति को एक नंबर का पैसा दिलवा देते हैं। रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियां गहनता से पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

अन्य खबरें