Kanwar Yatra Traffic Alert : नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव और गाजियाबाद में इन मार्गों से बचें, जानिए किन रास्तों पर डायवर्जन

नोएडा | 4 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की तैयारी के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका है। एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों, खासकर पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी यातायात जाम की आशंका है, साथ ही नोएडा और गुड़गांव से आने वाले यात्रियों के लिए भी जाम की स्थिति बनी रहेगी। हरियाणा और राजस्थान में अपने गंतव्यों के लिए दिल्ली से गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या इस साल 1.5 से 2 मिलियन के बीच होने की उम्मीद है। इस बड़ी आवाजाही को प्रबंधित करने के लिए, यातायात पुलिस ने स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं दोनों के लिए असुविधा को कम करने के लिए अलग-अलग मार्गों की व्यवस्था की है।

कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान 
सावन के मौसम में कांवड़ियों की आवाजाही और सड़क किनारे कांवड़ शिविरों की स्थापना के कारण पूरे शहर में यातायात जाम और रुकावटें होने की आशंका है। कांवड़ियों के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के लिए, भारी वाहनों (एचटीवी) को यूपी पुलिस द्वारा मोहन नगर से एनएच-24 की ओर भेजा जाएगा। भोपुरा के रास्ते वजीराबाद रोड या अप्सरा बॉर्डर के रास्ते जीटी रोड की ओर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी। सिटी बसों को छोड़कर, एचटीवी को शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जीटी रोड पर प्रतिबंधित किया जाएगा। 

इन मार्गों में यूपी पुलिस का डायवर्जन 
इसके आलावा, आउटर रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से भारी व्यावसायिक परिवहन को एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और वजीराबाद रोड और जीटी रोड से शाहदरा की ओर जाने से रोक दिया जाएगा। नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन तक रानी झांसी रोड, आजाद मार्केट चौक पर बुलेवार्ड रोड, गोकुल पुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी प्वाइंट और मथुरा रोड। धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से राजोकरी बॉर्डर तक एनएच-08 पर भी यातायात भारी रहने की उम्मीद है। अप्सरा और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले यातायात को यूपी पुलिस द्वारा डायवर्ट किए जाने के कारण एनएच-24 पर भी जाम लगने की उम्मीद है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं। 

जानकारी के लिए ट्विटर हैंडल को करे फॉलो 
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को यातायात स्थिति की जानकारी देने का आश्वासन दिया है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें।

अन्य खबरें