लक्ष्मी सिंह ने किया महिला सुरक्षा का वादा : रक्षाबंधन के लिए पुलिस ने की विशेष तैयारियां, तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

नोएडा | 3 महीना पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है । इसके लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने तैयारी कर ली । तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों के अलावा अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे।
 
एंटी रोमियो टीम करेगी सुरक्षा
डीसीपी महिला सुरक्षा के निर्देश पर सभी थानों में तैनात एंटी रोमियो टीम द्वारा भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि रविवार शाम सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बिसरख क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाजार, चौराहों का पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया। इसके साथ ही संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों/ व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग की गई।

17 अगस्त से चल रही चेकिंग
17 अगस्त से तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भी तीनो जोन के 76 मुख्य मार्केट, 39 मेट्रो स्टेशन, 11 बस स्टैंड, 11 ऑटो स्टैंड पर अभियान चलाया गया। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मिलता है, तो तत्काल उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अन्य खबरें