Tricity Today | चिल्ला बॉर्डर पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
Noida News : नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ट्रैफिक व्यवस्था पर काम कर रही हैं। गुरुवार को लक्ष्मी सिंह चिल्ला बॉर्डर पहुंची। वहां पर ट्रैफिक गतिविधियों का जायजा लिया। यह लक्ष्मी सिंह का पहला प्लान है। लक्ष्मी सिंह ने आते ही सबसे पहले यह बात कही कि वह गौतमबुद्ध नगर जनपद को जाम मुक्त बनाने पर कार्य करेंगी। सभी आईपीएस अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक करने के बाद लक्ष्मी सिंह चिल्ला बॉर्डर पहुंची। वहां पर उन्होंने ट्रैफिक गतिविधियों का परखा है।
लक्ष्मी सिंह ने कहा, "मैंने चिल्ला बॉर्डर पर आकर ट्रैफिक गतिविधियों का जायजा लिया। नोएडा पुलिस जिले को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। चिल्ला बॉर्डर के आसपास जो भी सड़के हैं, उनका किस तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसको लेकर मैंने जायजा लिया है। निश्चित तौर पर नोएडा शहर बहुत ही जल्द जाम मुक्त हो जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।"
पुलिस आयुक्त ने कहा, "एमसीडी चुनाव को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। आगामी चुनाव में रैली के दौरान किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो, इसको लेकर भी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। नोएडा में सभी एंट्री करने वाली द्वार पर पुलिस की सख्त नजर है। हमारा प्रयास है कि जिले में जहां से भी व्यक्ति एंट्री करेगा, उसको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े।"
आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले के सभी डीसीपी और आईपीएस अधिकारियों के साथ सूरजपुर में स्थित कार्यालय में बैठक की है। जिसमें सबसे पहले इसी मुद्दे को उठाया गया था कि आखिरकार किस तरीके से नोएडा शहर जाममुक्त बनेगा। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा, जिले की जनता के साथ फ्रेंडली और स्ट्रीट क्राइम पर किस तरीके से काबू पाया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई।