बड़ी खबर : गौतमबुद्ध नगर में कई जिम होंगे बंद, तेजी से चल रहा जिला प्रशासन का हंटर

नोएडा | 6 महीना पहले | Mayank Tawer

Google Image | symbolic image



Noida News : अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो गौतमबुद्ध नगर में कई जिम बंद हो जाएंगे। अगर इससे बचना है तो जिम का पंजीकरण करवाना होगा। दरअसल, खेल विभाग ने गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित 6 जिम का औचक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि सभी जिम बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। विभाग ने इन सभी जिम को नोटिस जारी करते हुए प्रत्येक पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

इन जिम को नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-12 स्थित विशाल श्रीवास्तव के जिम से दवाएं, सिरिंज और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर तीन दिनों के भीतर इन जिम का पंजीकरण नहीं कराया गया तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा।  निरीक्षण के दौरान फिटनेस हब, हेल्थ सोल्यूशन, द फिटनेस जिम, फिटनेस एक्सट्रिम जिम और ग्रेटर फिटनेस जिम का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिसके बाद उन्हें भी नोटिस जारी किया गया हैं।

जिम से मिली दवाइयां
जिला खेल विभाग जिम के अलावा स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण कर रहा है। दो दिन पहले ही चिपियाना बुजुर्ग में अवैध रूप से संचालित चार स्वीमिंग पूल को बंद कराया जा चुका है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता चौधरी ने बताया कि जिम से मिली दवाइयों की जांच के लिए डॉक्टरों को सौंपी गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजीकरण के बाद ही इन जिम का संचालन हो सकेगा।

अन्य खबरें