नोएडा सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने शातिर आरोपी को सेक्टर-62 स्थित इंडियन ऑयल अपार्टमेन्ट के सी-ब्लॉक के पास से दबोच लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से इंडियन आयल के दो फर्जी सर्टिफिकेट, एक गाडी व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
आरोपी मुकेश कुमार उर्फ गौरव मिश्रा पुत्र अशोक कुश्वाहा यूपी के देवरिया जिले के राघव नगर कॉलोनी का मूल निवासी है। इससे पहले वह लखनऊ में जॉब करता था। पिछले 4-5 साल से वह एसबीआई बैंक फिन्टक कन्सलटेन्ट्स में कार्य करता था। इस दौरान वह फेसबुक से लोगों से सम्पर्क करने के बाद उन्हें विश्वास में लेकर अपने आप को आईसीएल में एजीएम बताता था।
वह अपना नाम गौरव मिश्रा बताता था। आरोपी ने पीड़ित से इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रूपये लिये थे। इस मामले में यह काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।