ISO सर्टिफाइड कमिश्नरी में अपराधियों के हौसले बुलंद : नोएडा में कार सवार बदमाशों ने 40 से अधिक ट्रकों से ईसीएम किए चोरी, वीडियो वायरल

नोएडा | 4 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | वायरल वीडियो



Noida News : अगस्त 2024 में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट प्रदेश का पहला आईएसओ सर्टिफाइड कमिश्नेरट बना था। उस समय बड़े-बड़े दावे भी किए गए थे। लेकिन धीरे-धीरे पुलिस के हर दावे की पोल खुलती दिख रही है। जिसका सबूत है थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में 40 से अधिक टाटा के ट्रकों से ईसीएम की चोरी होना। यह घटना बताती है कि पुलिस कितनी गंभीरता से रात्रि गश्त करती होगी। फिलहाल इन घटनाओं को लेकर थाना सेक्टर-63 पुलिस से शिकायत की गई है। वहीं, चोरी की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
जानिए पूरा मामला 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की बताई जा रही है। वायरल वीडिसो कार सवार कई युवक टाटा के ट्रकों से ईसीएम चोरी करते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि देर रात इन कार सवारों चोरों ने 40 से ज्यादा ट्रकों के ईसीएम चोरी किए हैं। घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों में रोष है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में रात्रि गश्त नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जिसकी वजह से उन्होंने बड़े आराम से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 
इस संबंध में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इस घटना के बाद से पुलिस के होश उड़े हुए हैं। पुलिस जवाब देने की भी स्थिति में नहीं दिख रही है। घटना को लेकर पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

अन्य खबरें