नोएडा में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन योजना फेल : बिल्डर सोसायटियों में रहने वाले लोग नहीं ले रहे रुचि, अधिकारी परेशान

नोएडा | 6 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में बिजली निगम की मल्टी प्वाइंट कनेक्शन योजना फेल होती दिख रही है। बिल्डर सोसायटियों में यह योजना परवान चढ़ती नहीं दिख रही है। सोसायटियों में रहने वाले लोग इस योजना में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह जागरूकता की कमी बताई जा रही है। जबकि बिजली निगम का दावा है कि इस योजना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, अगर देखा जाए तो अभी तक इस योजना का लाभ सीमित लोगों को ही मिल रहा है। 

योजना में कई बार हुआ संशोधन
शहर में 400 से अधिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटियां हैं। इनमें तीन लाख से अधिक फ्लैट बन चुके हैं। लोगों की मांग पर ऊर्जा मंत्री के निर्देशन में 11 जुलाई 2018 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (यूपीईआरसी) ने सीधे बिजली कनेक्शन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कनेक्शन देने में कई बाधाएं आने के बाद प्रस्ताव में कई बार संशोधन किया गया। जब सोसायटी के 51 फीसदी लोगों ने एक साथ आवेदन किया तो कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया। 

35 हजार से अधिक लोगों को दिए कनेक्शन  
बताया जा रहा है कि बिजली निगम के तमाम प्रयासों के बाद करीब 45 सोसायटियों में 35 हजार से अधिक लोगों को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन दिए गए। इसके लिए विद्युत निगम को पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी। हाल ही में बिजली निगम के एमडी के निर्देश पर इंजीनियरों और कर्मचारियों ने बिल्डर सोसायटी के लोगों के साथ बैठक कर मल्टी प्वाइंट कनेक्शन योजना की जानकारी साझा की थी। लेकिन अब बची हुई सोसायटी के लोग योजना में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।

हर तरह से किया जागरूक 
बिजली निगम चीफ इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि मल्टी प्वाइंट कनेक्शन योजना के तहत बिल्डर सोसायटी में बैठकें की गई और लोगों को योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि किस तरह योजना के तहत कनेक्शन लेने पर बिजली बिल कम हो सकता है। इसके बावजूद बिल्डर सोसायटी के लोग ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।

अन्य खबरें