Noida News : नोएडा में मोहम्मद अजहरुद्दीन की स्पोर्ट्स बाइक चोरी हो गई है। उन्होंने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से की है। उनकी दिल्ली नंबर की स्पोर्ट्स बाइक बिशनपुरा से चोरी हुई है। बाइक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि वह सेक्टर-58 स्थित बिशनपुरा में रहते हैं। वह एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने 30 अक्तूबर को अपने घर के बाहर स्पोर्ट्स बाइक खड़ी की थी। दिवाली की सुबह यानी 31 अक्तूबर की सुबह करीब उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि वह 31 अक्तूबर को 6 बजे सोकर उठे तो उन्हें घर के बाहर बाइक नहीं मिली। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से की।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मकान के सामने से बाइक चोरी हुई है। शिकायत के आधार बाइक चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।