शाबाश नोएडा पुलिस : मोबाइल लुटेरों की अब खैर नहीं, एनसीआर में आतंक मचाने वाले गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया



Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अपराधियों पर काफी सख्ती के साथ नाक में नकेल कसना शुरू कर दिया है। आज शनिवार को पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आतंक मचा के रखा हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की मंशा है कि जिले में अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए। जिसको लेकर जिले में तैनात सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

राहगीरों को बनाते थे शिकार
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा पुलिस ने शहर में लूटपाट करने वाले 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह लोग राह चलते लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। यह काफी समय से लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। गैंग में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 लोग बाइक पर सवार होकर राहगीरों से लूटपाट करते थे और 2 लोग मोबाइल को बेचते थे। 

कब्जे से 60 मोबाइल बरामद
रणविजय सिंह ने बताया कि मोबाइल बेचने वालों की मोबाइल दुकान है। जिसके माध्यम से यह आसानी से लोगों को लूट के मोबाइल बेच देते थे। इसके अलावा यह लोग मोबाइल के पार्ट्स को निकाल कर उन्हें बेचने का भी काम करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 18 चालू मोबाइल और 42 मोबाइल वो मिले हैं, जिनके कुछ पार्ट्स है और कुछ पार्ट्स नहीं है। कुल मिलाकर पुलिस ने 60 मोबाइल इनके कब्जे से बरामद किए हैं। यह काफी समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय था। सिर्फ नोएडा और ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में इन लोगों ने कई लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

गौतमबुद्ध नगर में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज
पुलिस ने इनके कब्जे से 3 बाइक बरामद की है। जिसमें से 2 अपाचे मोटरसाइकिल नोएडा से ही चोरी की गई थी। यह लोग चोरी की गई बाइक से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे, जिससे अगर कोई बाइक नंबर भी नोट कर ले तो इन बदमाशों तक पुलिस ना पहुंच सके। इन सभी शातिर लुटेरों पर एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। यह सभी मुकदमें गौतमबुद्ध नगर के थाने में है। 

मोबाइल की दुकान पर बेचते थे लूट का माल
पुलिस ने बताया कि लूटे गए मोबाइल फोन ग्राम अट्टा में रहने वाले नवीन चक्रवर्ती और मोहम्मद उमर अपनी मोबाइल की दुकान में बेचते थे। चोरी की बाइक ग्राम गेझा में एक पार्क में खड़ी होती थी। दोनों आरोपियों की निशादेही पर 2 अन्य अपाचे मोटर साइकिल जो थाना सेक्टर-39 नोएडा और थाना सेक्टर-142 नोएडा से चोरी की गई थी, बरामद की गई। 

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
  1. बलराम उर्फ अमित उर्फ अंडा निवासी ग्राम गेजा, नोएडा
  2. विशाल निवासी ग्राम गेजा, नोएडा
  3. नवीन चक्रवर्ती उर्फ बाबू निवासी ग्राम अट्टा, नोएडा
  4. मौहम्मद उमर निवासी ग्राम सोमदत, मेरठ

अन्य खबरें