गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस एक बार फिर दोबारा से फैलता जा रहा है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर जिले के सभी थानों की पीसीआर, माइकमोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम और स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोविड गाइडलाइन्स, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, दो गज की दूरी और नाईट कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति कोविड सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जाएगा।
इसी क्रम में शुक्रवार को रात 10 बजे तक बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों पर विशेष अभियान चलाकर 5,525 लोगों पर चालान की कार्यवाही करते हुए 6,21,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जिसमे 18 व्यक्तिों पर संशोधित 1000 रुपये की दर से चालान किया गया है। इसके अलावा 1,719 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,21,000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही 09 वाहनों को सीज भी किया गया। पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर 103 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही हुए 27 मुकदमें दर्ज किए गए है।
जिले के वासियों से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की बड़ी अपील
कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा, "इस विचार के साथ जिलेभर के मंदिर और मस्जिदों में कार्यरत मौलाना और पुजारी से पुलिस ने बातचीत की। इनसे निवेदन किया गया कि वह लोग नियमित रूप से लोगों को जागरूकता संदेश देते रहें। इसके लिए मौलाना और पुजारी सहज तैयार हो गए। अब जिलेभर के सैकड़ों मंदिर और मस्जिदों से दिन में कई बार कोरोना के खिलाफ जागरूकता संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। लाउडस्पीकर के जरिए कस्बों, गांवों और शहरों में लोगों को मास्क लगाने के लिए हिदायत दी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बरतने के लिए कहा जा रहा है। नियमित रूप से हाथ धोने की अपील लोगों से की जा रही है।" पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन की ओर से जरूरी संदेश लोगों तक बेहद आसानी से पहुंच रहे हैं।
देना होगा 10 गुना जुर्माना
उत्तर प्रदेश में बिना मास्क के घूमने पर अब जुर्माना देना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार की सुबह अहम फैसला लेते हुए बिना मास्क लगाए घुमने वाले लोगों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाएगा, तो जुर्माना 10 गुना कर दिया जाएगा। उससे 10000 रुपये वसूले जाएंगे। शुक्रवार की सुबह टीम-11 के साथ हुई अहम बैठक में कई दूसरे अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड-19 हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।