गौतमबुद्ध नगर : 11 सितंबर को आयोजित होगी ‘राष्ट्रीय लोक अदालत,’ नोएडा पुलिस ने निवासियों से ये अपील की

नोएडा | 3 साल पहले |

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा



Gautam Buddh Nagar : आगामी 11 सितंबर को गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर के आदेश के मुताबिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर इसका आयोजन करेगा। नोएडा पुलिस ने भी निवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अदालत में चालान और दूसरे मामलों का निपटारा करा लें। 

इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पूर्णकालिक जय हिंद कुमार सिंह ने बताया, आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामले, धारा 138 एनआईएक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित एवं प्री-लिटीगेशन के मामलों का निपटारा होगा।

साथ-साथ सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार समझौते के लिए तैयार हों, वे मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोजित लोक अदालत को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी अपनी विभागीय तैयारियाॅ पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर लें। ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सके। 

उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा, संबंधित वादों के निस्तारण में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाकर अपने वादों का निस्तारण कराएं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 11 सितंबर, शनिवार को अपने लंबित चालान-ई चालान और वादों का निस्तारण कराएं। इस दिन जिला न्यायालय सूरजपुर परिसर में सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें निवासी अपने मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े सभी मामलों का निस्तारण करा सकते हैं।

अन्य खबरें