Noida News : नोएडा में बन रही चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर अच्छी खबर है। चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर (Chilla Regulator to Mahamaya Flyover) तक 5.96 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अक्तूबर तक शुरू होने की संभावना है। इस परियोजना की लागत 787 करोड़ रुपये है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) और नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) मिलकर उठाने वाले है।
चिल्ला रेगुलेटर से शुरू होकर शाहदरा ड्रेन
सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को इस परियोजना के लिए चुना गया है। चयनित एजेंसी न केवल छह लेन के एलिवेटेड रोड का निर्माण करेगी, बल्कि पांच साल तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी। फिलहाल परियोजना की मंजूरी की फाइल प्राधिकरण के पास है, जिसके बाद एजेंसी को औपचारिक रूप से काम सौंपा जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के दो मुख्य कैरेज होंगे-एक 5198 मीटर और दूसरा 4273 मीटर लंबा। यह मार्ग दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से शुरू होकर शाहदरा ड्रेन के ऊपर से गुजरते हुए महामाया फ्लाईओवर के पास समाप्त होगा। इस परियोजना के पूरा होने पर, लगभग 10 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्री शामिल हैं।
हजारों यात्रियों को मिलेगी बहतर सुविधा
यह नया मार्ग न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि नोएडा लिंक रोड और डीएनडी फ्लाईओवर पर वाहनों के दबाव को भी कम करने में मदद करेगा। इससे क्षेत्र में यातायात की समस्या काफी हद तक हल होने की उम्मीद है। हालांकि, परियोजना की शुरुआत में अभी कुछ समय लग सकता है। एजेंसी को पहले क्षेत्र का सर्वेक्षण करना होगा, फिर ड्राइंग तैयार करनी होगी, जिसे आईआईटी से परीक्षण और मंजूरी की आवश्यकता होगी। इन प्रक्रियाओं में लगभग तीन महीने का अतिरिक्त समय लग सकता है। इस परियोजना के पूरा होने पर, यह नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। फैक्ट फाइल : चिल्ला एलिवेटेड रोड
1. 787 करोड़ रुपये निर्माण का खर्च
2. 74 करोड़ रुपए पूर्व में खर्च
3. 13 फीसदी काम अब तक हुआ
4. 87 फीसदी अधूरा काम
5. 3.5 साल में काम पूरा किया जाना प्रस्तावित
6. 6 लेन का एलिवेटेड रोड
7. 5.96 किमी लंबाई