नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही : मंदिर जा रहे व्यक्ति को लगा करंट, मौके पर तोड़ा दम

नोएडा | 4 महीना पहले | Rakesh Tyagi

Google Images | Symbolic Image



Noida News (आशुतोष राय) : नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति कि गुरुवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया की कहा कि बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर का पैनल खुला छोड़ दिया था। बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी में ट्रांसफार्मर के पैनल में करंट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया आरोप
सेक्टर 39 के उमेश कुमार शर्मा (35)  सदरपुर कॉलोनी में रहते थे। बताया जा रहा है कि वह पूजा करने के लिए अपने घर से निकले, तभी उनके घर के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास सड़क पर पानी भरा होने से करंट लग गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खुले विद्युत पैनल से पानी में करंट प्रवाहित हो गया, जिससे उमेश की मौत हो गई। परिजनों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

पुलिस का बयान
पीड़ित परिजनों बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य खबरें