Noida News : आज जब पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, तब नोएडा के एक परिवार ने योग के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय प्रतिभा से न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है। नोएडा सेक्टर-62 के नवादा गांव की रहने वाली निशा शर्मा और उनके दो भाई, अंकित और वरुण ने योग में कई विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।
फर्स्ट गर्ल ऑफ ब्लाइंड फोल्ड दीप योग
निशा शर्मा ने न केवल विश्व रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता है। पिछले साल, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने योगासन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ने निशा की प्रतिभा की सराहना की थी। उन्हें 'फर्स्ट गर्ल ऑफ ब्लाइंड फोल्ड दीप योग' के नाम से जाना जाता है, दुनिया की पहली ऐसी लड़की हैं जो आंखों पर पट्टी बांधकर और माथे पर जलता हुआ दीपक रखकर योग करती हैं। उन्होंने इस अनोखे योगासन में विश्व रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। निशा ने बताया, "मैं जब दूसरी कक्षा की छात्रा थी, तब से योग कर रही हूं। 11 अगस्त 2019 को मैंने ब्लाइंड फोल्ड दीप योग करके विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था।" दोनों भाई भी मशहूर
निशा के छोटे भाई अंकित भी योग में विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। उन्होंने 30 सेकंड में 40 हनुमान पुशअप्स करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। अंकित ने बताया कि वे बचपन में मोटे थे और वजन कम करने के लिए योग शुरू किया था। आज वे अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी और मेडलिस्ट हैं। परिवार के सबसे छोटे सदस्य वरुण शर्मा ने भी कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने एक ही साल में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए, जिनमें 2 घंटे 5 मिनट तक पश्चिमोत्तानासन करना शामिल है। वरुण ने कहा, "मैं पहली कक्षा से योग कर रहा हूं। इन रिकॉर्ड्स के पीछे मेरी बचपन से लगातार चल रही लगन, मेहनत और अभ्यास है।"