पहली बारिश: शहर की सड़कें टूटीं, कई जगह रोड धंसने से हुई परेशानी, बड़ा हादसा होने से टला

नोएडा | 3 साल पहले | Testing

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



रविवार की सुबह से होने वाली बारिश ने शहर के सभी सरकारी महमकों की पोल खोल दी है। रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से शहर में कई सड़कें टूट गईं। बारिश की वजह से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास की सड़क धंस गई। बड़ी मुश्किल से देर शाम तक इस सड़क को ठीक करा दिया गया। सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन से जाते समय सेक्टर-78 तिराहे के पास रविवार की दोपहर सड़क धंस गई। हालांकि इस सड़क को बने हुए अभी सिर्फ दो साल हुए हैं। सड़क धंसने की वजह से बड़े हादसे का खतरा बढ़ गया था। 

चश्मदीदों के मुताबिक सड़क धंसने से करीब ढाई फिट गहरा गढ्ढा हो गया था। सेक्टर-100 में रहने वाले पवन यादव इस रोड से गुजर रहे थे। रोड पर गढ्ढा बना देख कर उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग गढ्ढे के पास खड़ी कर दी। ताकि कोई हादसा न हो। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की गई। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश वैश्य ने बताया कि शाम को सड़क को ठीक करा दिया गया है। संभवतः केबल डालने वाली किसी कंपनी ने खुदाई कर गड्ढे को बिना भरे छोड़ दिया था। प्राधिकरण इसका पता लगा रहा है। प्राधिकरण दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

अन्य खबरें